संभल में शराबी की करतूत से भड़की आग: 55 बीघा पुआल जलकर राख, किसान को लाखों का नुकसान
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शराबी युवक की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव लधनपुर में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक युवक ने 55 बीघा फसल के पुआल में आग लगा दी। इस आगजनी से किसान को एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
तुलाराम ने नशे में लगाई आग
राहत की सांस ली ग्रामीणों ने
सूचना के लगभग आधे घंटे बाद दमकल विभाग और खिरनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। ग्रामीण हाथों और डंडों से पुआल हटाते रहे, जबकि दमकलकर्मी लगातार अंदर तक पानी डालकर आग बुझाने में जुटे रहे। शाम तक खेत से धुआं उठता रहा।
किसान ने बताया- पशुओं के चारे के लिए रखा था पुआल
पीड़ित किसान रामौतार यादव ने बताया कि यह पुआल उनकी थी, और गांव के ही तुलाराम ने नशे में आग लगाई। एक अन्य ग्रामीण श्रीनिवास ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 55 बीघा फसल का यह पुआल पशुओं के चारे के लिए रखा गया था, जिससे अब भारी नुकसान हुआ है। वहीं, गांव कुदारसी के मनवीर ने कहा कि उन्होंने दो युवकों को पुआल के पास जाते और आग लगाते हुए देखा था।
