मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मस्जिदों से उतारे लाउडस्पीकर, डीजीपी के निर्देश पर चला अभियान
डीजीपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
दरअसल, मुजफ्फरनगर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह अभियान चला रही है, जिसके तहत जिले भर के धार्मिक स्थलों पर मानकों के विरुद्ध और निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक तेज बज रहे लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत, सिविल लाइन थाना पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में देर रात मस्जिदों से इन लाउडस्पीकरों को उतरवाने का काम किया।
सीओ सिटी ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों से उन लाउडस्पीकरों को हटाया जा रहा है जिनकी ध्वनि मानकों से अधिक है।
सीओ सिटी ने बताया कि अभी तक सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 9 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। कोतवाली नगर क्षेत्र से 8 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। कुल मिलाकर अब तक 17 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान अभी कई दिनों तक लगातार जारी रहेगा और अगले तीन दिन तक जनपद में चलता रहेगा।
