IND vs AUS: बारिश ने रोका आखिरी मुकाबला लेकिन नहीं रुकी टीम इंडिया की जीत की लहर, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, अभिषेक शर्मा बने टी20 सीरीज के हीरो
आज हम बात करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें टी20 मैच की जो बारिश की वजह से अधूरा रह गया लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली। ये मुकाबला गाबा ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला गया था और वहां बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि मैच पूरा नहीं हो सका।
बारिश ने रोक दी भारत की तेज शुरुआत
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पारी की शुरुआत शानदार की और सिर्फ 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना डाले। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 13 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन जैसे ही टीम इंडिया की पारी आगे बढ़ने लगी वैसे ही बारिश ने खेल को रोक दिया और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा।
भारत ने जीती लगातार चौथी टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
इस रद्द हुए मैच के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। खास बात यह रही कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है। साल 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाया है।
यह उपलब्धि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में और भी खास बन गई क्योंकि यह पहली बार था जब सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया और टीम को शानदार जीत दिलाई।
अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस सीरीज में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्हें उनके निरंतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान दिया।
भारत के लिए यह जीत न केवल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक साबित हुई बल्कि यह भी दिखाया कि टीम के नए खिलाड़ी अब बड़े मंच पर अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं।
हालांकि पांचवां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन भारत ने सीरीज जीतकर एक बार फिर अपनी ताकत साबित कर दी। टीम इंडिया ने दिखाया कि चाहे हालात कैसे भी हों अगर जज़्बा और आत्मविश्वास हो तो जीत पक्की है।
