यह आखिरी सभा, अब शपथ ग्रहण में आऊंगा",बेतिया में बोले PM मोदी
बेतिया। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी आत्मविश्वासपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनकी बिहार में आखिरी सभा है और अब वह सीधे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आएंगे। उनका यह बयान एनडीए की निर्णायक जीत के प्रति भरोसे के रूप में देखा जा रहा है।
मोदी ने बिहार के लोगों से आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार अब जंगलराज से बाहर निकल चुका है और उसे विकास की राह पर आगे बढ़ाना है। केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राज्य की जनता ने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की और बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहयोग करने का आग्रह किया।
