मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी खुसरोपुर मार्ग स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना उस समय हुई जब पास के एक घर में शादी का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की गई और पटाखों की चिंगारी गोदाम में गिर गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखी हजारों रुपये कीमत की प्लास्टिक सामग्री जलकर राख हो गई, लेकिन किसी तरह का मानव जीवन का नुकसान नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि आग पटाखों की चिंगारी से लगी थी। घटना के समय शादी समारोह में मौजूद लोगों में भगदड़ जैसे हालात बने, लेकिन फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।