योगीराज श्री हंस जी महाराज की 125वीं जयंती पर दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन
पंडवाला कलां/नई दिल्ली। योगिराज परमसंत श्री हंस जी महाराज की 125वीं जयंती के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पंडवाला कलां स्थित श्री हंस नगर आश्रम में दो दिवसीय “सद्भावना सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के 17 राज्यों से पधारे संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी और आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज ने कहा कि श्री हंस जी महाराज धर्मशास्त्रों और भक्ति के माध्यम से लोगों को उलझनों से बाहर निकालकर आत्मज्ञान की ओर प्रेरित करते थे।
सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को श्री सतपाल जी महाराज ने श्री हंस जी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश में शांति का वातावरण कायम करने का आवाहन किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के रामनगर से “द ट्रायलाँग कम्पनी” ने भगवान श्री कृष्ण और उद्धव संवाद पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “उठो हंसा” प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम स्थल की भव्यता को देखते हुए 250 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा मंच तैयार किया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश में श्री सतपाल जी महाराज द्वारा शांति और सद्भाव फैलाने के अभियान की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में एम्स और मैदान्ता हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने लाभ लिया। वरिष्ठ समिति कार्यकर्ताओं ने मंच पर उपस्थित श्री सतपाल जी महाराज, माता अमृता जी, श्री विभु जी महाराज, श्री सुयश जी महाराज और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का पुष्पगुच्छ और फूलमालाओं से स्वागत किया।
