मुजफ्फरनगर। द. एस. डी. पब्लिक स्कूल, द्वारिका सिटी, जानसठ रोड में विद्यालय का आठवां स्थापना दिवस समारोह अत्यंत भव्य एवं प्रेरणादायी रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की थीम ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ प्रकृति संरक्षण और उसके प्रति उत्तरदायित्व की प्रेरणा देने पर आधारित रही।
मुख्य अतिथि और विशिष्टगण की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में –
विद्यालय सचिव आकाश कुमार
श्रीमती सपना कुमार
निरंकार स्वरूप अमित स्वरूप
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चंचल सक्सेना
प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी
की प्रेरक उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व संस्थापकों के प्रति श्रद्धा अर्पण से हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, नृत्य, संगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रकृति की रक्षा का संदेश देते दृश्यों ने कार्यक्रम को और अधिक संवेदनशील बना दिया।
प्रधानाचार्या का संबोधन – प्रगति, संकल्प और भविष्य
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व छात्रों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा –
“द. एस. डी. सिर्फ एक विद्यालय नहीं, यह सीखने, सृजन और श्रेष्ठ नागरिक निर्माण की एक सतत यात्रा है।”
उन्होंने शैक्षणिक, खेल-कूद, नवाचार और सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय की उत्कृष्ट प्रगति का उल्लेख किया और सचिव श्री आकाश कुमार व निदेशक श्रीमती चंचल सक्सेना का मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया।
शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं प्रतिभाओं का सम्मान
सत्र 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। शीर्ष प्रदर्शनकर्ता –
IA अवधी जैन – 99.90%
X A अर्णव त्यागी – 99.40%
XII कॉमर्स राधा तायल – 97.40%
XI A1 अंश मित्तल – 97.40%
(सहित विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया)
सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार: अंश मित्तल एवं भव्या राजवंशी
विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियां
शिवांगी गर्ग (JEE 2025 – 99.6%)
अनुभव सिंह (NEET – 99.68%)
वरुणिका चौधरी – 13th साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक
अचिन्त्य मिश्रा – INSPIRE MANAK AWARD में राष्ट्रीय स्तर तक चयन
बैडमिंटन टीम – CBSE नॉर्थ ज़ोन में तृतीय स्थान
इस वर्ष विद्यालय में VR (Virtual Reality) लैब का शुभारंभ भी किया गया, जिससे AI, 3D लर्निंग और अनुभव आधारित शिक्षा को नई पहचान मिली।
मुख्य अतिथि
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा –
“यह विद्यालय केवल शिक्षा नहीं देता, यह भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को गढ़ता है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, इन्हें संस्कार, मर्यादा और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना होगा।”
उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव आकाश कुमार ने अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया।