मेरठ: महिला ग्राम प्रधान के घर के सामने बदमाशों ने की 30 राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ: मेरठ जिले में देर रात उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब एक महिला ग्राम प्रधान के घर के सामने कार सवार बदमाशों ने 30 राउंड से अधिक फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वारदात मेरठ क्षेत्र की है। बताया गया है कि देर रात एक कार में सवार होकर पाँच लोग महिला ग्राम प्रधान के घर के सामने पहुंचे। उन्होंने पहले गालियां दीं और फिर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से गोली के कई खाली खोखे बरामद किए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है।
पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश या चुनावी द्वेष से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। महिला प्रधान और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
