नौ साल की बच्ची की मौत ने हिलाया देश: मां बोलीं- रिकॉर्डिंग टीचर को भेजी थी, अगर गंभीरता से लेते तो आज मेरी बेटी जिंदा होती
Jaipur News: जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय बच्ची अमायरा की आत्महत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। अमायरा की मां शिवानी मीणा ने बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी स्कूल जाने से डरती थी और इसे लेकर उन्होंने एक व्हाट्सऐप ऑडियो रिकॉर्ड किया था। रिकॉर्डिंग में अमायरा बार-बार कहती है- “मैं स्कूल नहीं जाना चाहती, मुझे मत भेजो।” यह ऑडियो उन्होंने कक्षा अध्यापिका को भेजा था, लेकिन दावा है कि टीचर ने इस गंभीर शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
मां का आरोप, कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी
1 नवंबर को लिया खौफनाक कदम
1 नवंबर को अमायरा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। माता-पिता का दावा है कि अमायरा को स्कूल में बार-बार चिढ़ाया जाता था, धमकाया जाता था और उसे यौन संबंधी गंदी गालियां दी जाती थीं। वे कहते हैं कि यह सब स्कूल प्रशासन के सामने लाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीटीएम का घटनाक्रम, बच्ची लड़कों के पीछे छिप गई थी
अमायरा के पिता विजय मीणा ने बताया कि एक अभिभावक-शिक्षक बैठक में कुछ बच्चों ने अमायरा और एक अन्य लड़के की ओर इशारे कर उसे शर्मिंदा किया। विजय कहते हैं कि उनकी बेटी असहज होकर उनके पीछे छिप गई थी। जब उन्होंने यह मुद्दा शिक्षिका के सामने रखा, तो जवाब मिला—“यह सहशिक्षा विद्यालय है, उसे लड़कों से भी बात करना सीखना होगा।” पिता ने कहा कि अगर वह लड़कों से बात नहीं करना चाहती, तो यह उसकी अपनी मर्जी है।
दो बार गई थी शिक्षिका के पास
जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन अमायरा रेलिंग पर चढ़ने से पहले दो बार अपनी शिक्षिका के पास गई थी। हालांकि उसने क्या कहा यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि फुटेज में आवाज नहीं है। सीबीएसई के नियमानुसार कक्षा निगरानी में ऑडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होती है, लेकिन यहां फुटेज में कोई ऑडियो उपलब्ध नहीं था, जिससे सवाल और गहरे हो गए हैं।
