"मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना डीएवी कॉलेज में फीस विवाद: छात्र ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर रूप से झुलसा",मेरठ रेफर
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना स्थित डीएवी डिग्री पीजी कॉलेज में शनिवार को फीस विवाद को लेकर एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिससे पूरे कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र की पहचान उज्जवल राणा (बीए थर्ड ईयर) के रूप में हुई है। छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर फीस के नाम पर शोषण का आरोप लगाते हुए अपने आप को आग के हवाले कर दिया।
शनिवार को छात्र ने कॉलेज के क्लासरूम में प्रवेश किया और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। यह घटना उस समय हुई जब महाविद्यालय में शिक्षक और अन्य छात्र भी मौजूद थे। एक अन्य छात्र का आरोप है कि जब उज्जवल राणा अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क रहा था, तब भी शिक्षकों ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया और वे मूकदर्शक बने रहे।
पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने से छात्र उज्जवल 70 फीसदी तक झुलस गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बुढ़ाना ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र की बहन ने एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें प्रिंसिपल पर फीस को लेकर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र को तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और दो सब-इंस्पेक्टर उसकी देखरेख के लिए साथ मौजूद हैं। चिकित्सक ने फिलहाल छात्र को खतरे से बाहर बताया है और उसका उपचार चल रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के अन्य छात्र बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। छात्रों की भारी भीड़ के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सीओ बुढ़ाना ने आश्वस्त किया है कि जांच में जो भी व्यक्ति छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।
