नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं। लेफ्ट यूनिटी ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए सेंट्रल पैनल की चारों सीटों पर जीत हासिल की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव—सभी पदों पर लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का इस बार सूपड़ा साफ हो गया।
इस साल जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में मतदान 2 चरणों में 4 नवंबर को हुआ था। कुल 67 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष (2024) के 70 प्रतिशत और 2023-24 के 73 प्रतिशत के मुकाबले कम रही। गौरतलब है कि 2023-24 में रिकॉर्ड मतदान हुआ था, जिसे पिछले एक दशक में सबसे अधिक माना गया था।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस बार कुल 9,043 छात्र वोट डालने के पात्र थे। इनमें चार केंद्रीय पदों—अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव—के अलावा विभिन्न स्कूलों में 42 पार्षद सीटों के लिए भी मतदान हुआ।
इस बार का चुनाव सीधा मुकाबला लेफ्ट यूनिटी और ABVP के बीच रहा। लेफ्ट यूनिटी में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) शामिल रहे।
चुनाव परिणामों के साथ ही जेएनयू परिसर में लेफ्ट समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। वहीं, ABVP ने कहा है कि वे छात्रहितों के लिए विपक्ष की भूमिका में मजबूती से खड़े रहेंगे।
