मुजफ्फरनगर में टावर लगाने का विरोध, एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में एक और मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में आज दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नए टावर से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन से इलाके में हार्ट अटैक और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में पहले से ही एक टावर लगा हुआ है, और अब वहीं पर दूसरा टावर लगाने की तैयारी चल रही है। जनकपुरी निवासी पीड़ित महिला कुसुम ने जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि टावर लगाने का विरोध करने पर दबंगों द्वारा उन्हें मारपीट की धमकी दी जा रही है।
पीड़िता कुसुम ने बताया कि जोगिंदर के दो पुत्र (जो एक आर्मी में और एक पुलिस में हैं) टावर लगाने का समर्थन कर रहे हैं और विरोध करने पर धमकी देते हैं।
बीमारियों का खतरा
क्षेत्रवासियों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मोहल्ले में पहले से ही कई लोग हार्ट अटैक सहित अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, और टावर से निकलने वाली रेडिएशन इन बीमारियों को और बढ़ा सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को समझते हुए इस टावर को मोहल्ले में न लगाने दिया जाए। उनका कहना है कि सभी मोहल्ले वाले इस कारण से बहुत परेशान हैं और इस टावर के निर्माण को रोकना चाहते हैं।
