मौसम की मार: बदलते तापमान से बच्चों में बढ़ा निमोनिया और वायरल का खतरा, जिला अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़
Rampur News: रामपुर जिले में मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। दिन के समय गर्मी और उमस तो रात में ठंडक के कारण अब लोग वायरल बुखार और निमोनिया की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल में रोजाना दर्जनों मरीज इन बीमारियों से ग्रस्त पहुंच रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। चिकित्सक इसे मौसम जनित संक्रमण का परिणाम बता रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
बच्चों के लिए विशेष सतर्कता आवश्यक
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केसी जोशी ने बताया कि बदलते मौसम में न केवल वायरल और निमोनिया बल्कि पेट की समस्या के मामले भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस मौसम में ठंड से बचाकर रखना चाहिए। हल्के गर्म कपड़े पहनाएं, गुनगुना पानी पिलाएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा दें। डॉ. जोशी ने दोहराया कि इस मौसम में बचाव ही सबसे बेहतर उपचार है।
