"बहराइच में पुलिस मुठभेड़: चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल"
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें दो को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते दो नवम्बर को ग्राम कोदरैला और नौव्वागांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी पटना कॉलोनी की ओर से चिकनिया रोड होते हुए ग्राम सहाबा के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। इसी दौरान एक ईको वैन पटना कॉलोनी की ओर से आती दिखाई दी।
पुलिस ने जैसे ही वैन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जबकि दो आरोपी मौके से भागने लगे। जवाबी फायरिंग में मुनौव्वर और जोखे के पैरों में गोली लगी और वे गिर पड़े। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।वहीं, भागने की कोशिश कर रहे अन्य दो आरोपियों छोटे लाल और बबलू खान को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी लखीमपुर खीरी के निवासी बताए जा रहे हैं और इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
