"मुरादाबाद में बहन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी नामजद"
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र में दो माह पूर्व बहन को उठाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी दबंगों ने बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन पार मंडी समिति के समीप प्रीतम नगर निवासी नेकपाल (21) की बुधवार रात लगभग नौ बजे दुस्साहिक तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक के भाई गगन की तहरीर के आधार पर हत्या के नामजद आरोपी अमन और राजा समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कराई है।
उन्होने बताया कि हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी अमन लगभग दो माह पूर्व मृतक की बहन को उठाकर ले गया था। हालांकि पुलिस के दबाव में युवती को वापस कर दिया था। इस बात को लेकर मृतक और अमन के बीच विवाद हुआ था। दबंगों ने मृतक के साथ उस दौरान भी जमकर मारपीट की थी।
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए तिगरी धाम(अमरोहा ) मेला गया नेकपाल परिवार सहित घर की रखवाली के लिए रिश्तेदार मामा पप्पू को छोड़कर गए थे। आरोप है कि दबंगों ने नेकपाल के घर पर धावा बोला और उसके मामा के साथ मारपीट कर दी थी। बुधवार रात को गंगा स्नान से वापस लौटने पर मामा ने अपने साथ हुई घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दी। मामा के साथ मारपीट करने को लेकर नेकपाल ने जब दबंगों से इसकी वजह पूछना चाहा तो इसे लेकर अमन और राजा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होने नेकपाल के सीने से तमंचा सटाकर गोली मार दी।
