जालौन। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां इश्क और झगड़े का ऐसा नजारा देखने को मिला कि राहगीर भी हैरान रह गए। दरअसल, एक ही लड़की को लेकर दो प्रेमी आपस में भिड़ गए। मामला बंगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां दोनों प्रेमियों के बीच सड़क पर ही लात-घूंसे चलने लगे और देखते ही देखते पूरा मामला सड़क पर तमाशा बन गया।
सूचना मिलने पर लड़की के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों युवकों को अलग किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवक और लड़की मौके से फरार हो गए।
फिलहाल, जालौन पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है और दोनों युवकों की पहचान की जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं — कोई कह रहा है, “इश्क अंधा होता है”, तो कोई लिख रहा है, “ये सीन तो पूरी तरह फिल्मी है!”
पुलिस का कहना है कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद संबंधित युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
