हाईवोल्टेज ड्रामा: साड़ी दी, मांग भरी और फिर छोड़ दिया... शादी से पहले प्रेमिका ने दर्ज कराया दुष्कर्म केस
Haryana News: यमुनानगर में एक प्रेम प्रसंग ने तब तूल पकड़ लिया जब शादी से ठीक पहले युवक की पोल खुल गई। आरोप है कि आरोपी ने प्रेमिका को साड़ी देकर उसकी मांग तक भरी, लेकिन फिर दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी में जुट गया। पीड़िता ने थाना सेक्टर-17 में पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
आरोपी गिरफ्तार, शादी से पहले खुला राज
फैक्ट्री में हुआ प्यार, होटल में बढ़ी नजदीकियां
जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित मानकपुर स्थित एक बर्तन फैक्ट्री में मैनेजर है, जहां युवती भी काम करती थी। वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। वर्ष 2020 में अमित ने युवती को होटल पैराडाइज बुलाया और शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इसके बाद वह बार-बार टालमटोल करता रहा और शादी से बचने लगा।
साड़ी दी, मांग भरी और फिर कोर्ट मैरिज के बहाने होटल पहुंचा आरोपी
जब युवती को पता चला कि अमित की किसी और से शादी तय हो गई है, तो उसने उसकी निगरानी शुरू कर दी। दो नवंबर को युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। अमित ने होटल में जाकर उसे साड़ी का जोड़ा दिया और उसकी मांग भरकर कोर्ट मैरिज का वादा किया, लेकिन अगले दिन फिर से पलट गया।
शादी का कार्ड मिला तो टूटी उम्मीदें, दर्ज हुआ केस
युवती को जब आरोपी की शादी का कार्ड मिला, तो उसे सच्चाई का पता चला। उसने सेक्टर-17 थाना पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी आरती ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
