संभल में जमीन विवाद पर बवाल: दो गुटों में लाठी-डंडों से जमकर भिड़ंत, 14 लोग घायल, पुलिस ने 31 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
Sambhal News: संभल जिले के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गुरुवार दोपहर जमीन जोतने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य में साधुमणि गंगा घाट किनारे दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में 14 ग्रामीण घायल हो गए।
घटना के दौरान अफरातफरी
पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई
थाना पुलिस ने दरोगा संदीप कुमार की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से अंतराम, हीरा, तोताराम, राजेश, रुपकिशोर, सौपाली, भगवानदास, रामदास सहित कई लोगों को नामजद किया गया। जबकि दूसरे पक्ष से दानवीर, दीपक, भुवनेश, राजीव, बब्लू, अंकित, अनेक सिंह, अनार सिंह, संकित और 14 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस ने लगाई धाराएं
इंस्पेक्टर मेघपाल सिंह ने बताया कि मामला जमीन जोतने से जुड़ा है। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में BNSS की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 352, 351(3) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है।
गांव में बढ़ाई गई पुलिस तैनाती
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
