हापुड़ में 'थार वाली यूट्यूबर' वंशिका ने मां से की मारपीट, प्रॉपर्टी विवाद का VIDEO वायरल
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोशल मीडिया पर 'थार वाली यूट्यूबर' के नाम से चर्चित वंशिका का अपनी माँ के साथ हुए विवाद का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में वंशिका अपनी माँ से बहस करती, धक्का देती और फिर दोनों के बीच बाल नोचने तक की मारपीट होती दिख रही है। यह पूरा मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है।
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड का है, जहाँ यूट्यूबर वंशिका अपने परिवार के साथ रहती हैं। वंशिका और उनकी माँ के बीच काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार शाम को दोनों में फिर विवाद हुआ, जिसका एक मिनट 50 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में वंशिका अपनी माँ से बार-बार कह रही हैं कि वह बेटे की बिचौलिया क्यों बन रही हैं, और दावा करती हैं कि "प्लॉट मेरा, मकान मेरा, चीजें मेरी हैं।" माँ इस पर कहती हैं कि "हर चीज का फैसला होगा।" इसी बीच गुस्से में वंशिका अपनी माँ को धक्का दे देती हैं, जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है और वे जमीन पर गिर जाती हैं। लगभग पाँच मिनट तक दोनों के बीच मारपीट होती रहती है, जिसे मौके पर मौजूद एक व्यक्ति बीच-बचाव कर छुड़ाता है।
माँ ने दी पुलिस को तहरीर
वंशिका की माँ ने इस घटना के बाद सिटी कोतवाली में बेटी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज करने की तहरीर दी है।
सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़ित माँ की तहरीर मिली है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मामला पूर्णतः पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
कौन हैं यूट्यूबर वंशिका?
वंशिका सोशल मीडिया पर काफी चर्चित चेहरा हैं। उनका यूट्यूब पर 'वंशिका हापुड़' नाम से चैनल है, जिसके 1 लाख 89 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 42 हजार (742K) फॉलोअर्स और फेसबुक पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वंशिका अक्सर हरियाणवी गानों पर रील्स बनाती हैं और अपनी टीम के साथ थार जीप में घूमते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं, जिससे उन्हें 'थार वाली यूट्यूबर' की पहचान मिली है।
