नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में बिना स्टीकर की कार के प्रवेश को लेकर निवासी और सुरक्षाकर्मी भिड़ गए। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने कार को प्रवेश करने नहीं दिया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक निवासी के सिर में चोट लगी है। बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है। मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है।
निवासियों ने बताया कि पूर्व मेंटेनेंस इंचार्ज के परिवार के सदस्य गुरूवार रात को कार लेकर सोसायटी गेट पर पहुंचे थे। आरोप है कि कार में सोसायटी का स्टीकर नहीं लगा था। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश नहीं दिया। इस बात पर कार सवार युवक और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी।
आरोप है कि इस बीच एक सुरक्षाकर्मी ने डंडे से युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। मौके पर पहुंचे अन्य निवासियों ने बीच-बचाव किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिसरख कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष ने अब तक शिकायत नहीं दी है। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।