Amroha News: अमरोहा की अदालत ने आखिरकार 24 साल पुराने लूटकांड के मामले में फैसला सुना दिया। अदालत ने संभल जिले के निवासी सालिम उर्फ भूरा को 9 साल 11 महीने और 23 दिन की कैद की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2001 में डिडौली कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुआ था। दोषी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था, लेकिन अब उसे दोबारा सलाखों के पीछे जाना होगा।
डिडौली क्षेत्र में 2001 में हुई थी वारदात
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 28 जुलाई 2001 को गांव शाहपुर गुर्जर निवासी महिपाल सिंह के साथ लूट की वारदात हुई थी। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच में सबूतों के आधार पर संभल के मोहल्ला मीरा सराय निवासी सालिम उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसीजेएम द्वितीय की अदालत ने दिया फैसला
लंबे समय से यह मुकदमा एसीजेएम द्वितीय की अदालत में विचाराधीन था। सभी गवाहों और साक्ष्यों की समीक्षा के बाद अदालत ने सालिम उर्फ भूरा को लूट के अपराध में दोषी ठहराया और उसे 9 साल 11 महीने 23 दिन की सजा सुनाई। अदालत का यह फैसला 24 साल पुराने मुकदमे के न्यायिक निष्कर्ष के रूप में सामने आया है।