बरेली। नगर आयुक्त और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को हुई झड़प से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता नगर आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचे थे, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था और छात्रावासों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जा सके।
एबीवीपी का आरोप है कि नगर आयुक्त ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और अपने स्टाफ के जरिए कार्यकर्ताओं से मारपीट करवाई। इस घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दे दिया और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे हंगामे का माहौल बन गया।
कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। कोतवाली थाना क्षेत्र में मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से औपचारिक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन सतर्क है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह छात्रों की आवाज़ दबाने की कोशिश है। स्थानीय लोग भी घटना को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।