"मेरठ में शादी के दबाव में युवती ने की आत्महत्या, पुलिस ने फरार प्रेमी को गिरफ्तार किया"
मेरठ। शादी के दबाव में युवती ने आत्महत्या का ली। पुलिस ने इस मामले में फरार प्रेमी को गिरफ्तार किया है। इस दर्दनाक मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। मामला करीब दो माह पुराना है। थाना मेडिकल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कथित तौर पर एक युवक द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। अब थाना मेडिकल पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन पुत्र रमेश निवासी पटना मुरादपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सचिन मृतका से परिचित था और लंबे समय से उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। परिजनों के मना करने और युवती द्वारा दूरी बनाए जाने के बावजूद आरोपी उसे लगातार फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करता रहा। आखिरकार, मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने 31 अगस्त 2025 को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका की मां ने थाना मेडिकल में तहरीर दी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 345/2025 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। Also Read - Meerut News सौरभ हत्याकांड के आठ महीने बाद ‘मकान बिकाऊ’, मेरठ छोड़ने की तैयारी में मुस्कान का परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कड़े निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में थाना मेडिकल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एप्पल 14 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें कई ऐसे चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है जो युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में अहम सबूत साबित हो सकते हैं।
