सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अपहरण कर हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 6 नवम्बर को वादी की तहरीर पर आरोपियों फरमान, सलीम, रुकसार, शमीम व अरशद निवासी रामपुर मनिहारान के खिलाफ वादी के भाई का अपहरण कर लेने, एक लाख रुपये की माँग करने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक नरेन्द्र भडाना व महिला उपनिरीक्षक रश्मी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के मुकदमें वांछित तीन आरोपियों अरशद, फरमान व महिला अभियुक्ता रुकसार पत्नी फरमान निवासी मौहल्ला दरवारा शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को टपरी से सन्तानगढ वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।