सहारनपुर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता व जनहित के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुरैया कौसर को एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
विदित हो कि मैक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुरैया कौसर के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ-साथ जनहित के कार्यो में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। यही नहीं पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका अच्छा सहयोग प्रदान किया जा रहा है और दोनों मिलकर समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। स्कूल अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हैं और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इन्हीं सब उपलब्धियों को देखते हुए एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय पर मैक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुरैया कौसर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और जनहित के प्रोग्राम में सहयोग के लिए प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार के योगदान देने की आशा जतायी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुरैया कौसर ने एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा का आभार जताया और जनजागरूकता कार्यक्रम में सहयोग देने का संकल्प लिया।