सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया तथा आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नानौता प्रभारी नवीन कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 22 सितंबर को वादिया की तहरीर पर वादिया की पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना पर थाना नानौता पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के संजय चौक से नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए एक वांछित आरोपी सागर पुत्र नरेश कुमार निवासी तुगलपुर खानपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 64(1) बी.एन.एस. व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि करते हुए आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।