आजम खान ने साधा निशाना: अनुज चौधरी को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने पर अखिलेश यादव पर सवाल, बोले- न कोई मेडल जीता, न कारनामा किया, सिर्फ नसीब से प्रमोशन मिला
Rampur News: सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीओ और वर्तमान चंदौसी के एएसपी अनुज चौधरी को बिना कारण, आउट ऑफ टर्म जाकर प्रमोशन दे दिया गया। आजम ने कहा कि अनुज ने न तो कोई पहलवानी का मेडल जीता था, न कोई विशेष कारनामा किया, फिर भी प्रमोशन उनका नसीब बन गया।
आजम ने बताया पुराना विवाद
27 मई 2023 का विवाद वीडियो बन गया वायरल
करीब ढाई साल पहले 27 मई 2023 को रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान, अनुज चौधरी अपने पद पर खड़े नहीं हुए थे। इस पर आजम खान नाराज हुए और दोनों के बीच बहस हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
डीएम से मिलने से रोकने का मामला
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलने जा रहा था, जिसमें आजम खान का नाम शामिल नहीं था। इसी बीच अनुज चौधरी और कोतवाल गजेंद्र सिंह ने काफिले को रोक दिया। इस पर आजम ने गुस्से में कार से उतरकर हस्तक्षेप किया।
बेटे से बहस देख आजम हुए आगबबूला
बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ बहस के दौरान आजम खान खुद हस्तक्षेप करने गए। उन्होंने अनुज चौधरी को कहा कि अच्छी पर्सनैलिटी है, लेकिन उनके कारनामे मोबाइल में रिकॉर्ड हैं।
अनुज चौधरी ने पलटकर जवाब दिया
इस पर अनुज चौधरी ने कहा, “हमें पहलवानी पर अवॉर्ड मिला है, अर्जुन अवॉर्ड भी हासिल किया है। यह अखिलेश यादव के अहसान से नहीं, बल्कि हमारी मेहनत और काबिलियत का नतीजा है।”
