शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फ्लाईओवर पर चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार, 8 बाइकें बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार ने गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे शामली कोतवाली पर आयोजित प्रेसवार्ता में इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अमित की गिरफ्तारी के बाद उससे सघन पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर खेडीकरमू रोड स्थित जंगल में एक गन्ने के खेत में छिपाई गई 7 अन्य चोरी की बाइकें बरामद की गईं।
एएसपी के अनुसार, पुलिस ने मौके से 3 बाइकों के पार्ट्स और नंबर प्लेटें भी जब्त की हैं। कुल मिलाकर, पुलिस ने 8 बाइकें और भारी मात्रा में बाइक पार्ट्स बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने अपने फरार साथी का नाम अरूण (निवासी खेडागदई) बताया है। एएसपी ने जानकारी दी कि अरूण को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेंगी।
पुलिस ने बताया कि अमित और उसका साथी लंबे समय से अंतर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय थे। ये गिरोह चोरी की बाइकों को जंगल के घने इलाकों में छिपाते थे और बाद में उनके पार्ट्स बेचकर मोटी कमाई करते थे। इस गिरोह ने शामली जिले के विभिन्न इलाकों में दर्जनों बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल था।
एएसपी संतोष कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा, "पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर चल रही है। चेकिंग अभियान और तेज किया जाएगा। जनता से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।"
