मुरादाबाद में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: प्रेम-प्रसंग के विवाद में अमन–राजा पर आरोप, पुलिस की दबिश तेज
Moradabad Crime: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मंडी समिति मोहल्ले में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नेकपाल के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल देखा गया।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा पुराना विवाद बना हत्या की वजह
एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया। पुलिस का कहना है कि इसी बदले की भावना में आरोपियों ने विवाद के दौरान नेकपाल पर गोली चला दी।
इलाज के दौरान मौत
गोली लगने के तुरंत बाद परिजन नेकपाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिशों के बावजूद मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि अमरोहा के तिगरी मेले में आरोपी राजा के साले अमन द्वारा नेकपाल को थप्पड़ मारने की घटना पर विवाद हुआ था। इसकी शिकायत करने पर आरोपी पक्ष भड़क गया और उन्होंने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इसके बाद बेटे के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी ने बताया कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अमन और उसका बहनोई राजा हैं।
दोनों एक ही मोहल्ले के निवासी हैं और वारदात के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस परिवार से तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारी ने स्पष्ट कहा- “अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।”
पुरानी रंजिश बना पूरी वारदात की जड़
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुराने रिश्तों में पैदा हुए अविश्वास, तनाव और लगातार झगड़ों ने इस हत्या को जन्म दिया। पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर बढ़ा विवाद कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था।
अब पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
