वाराणसी में BJP विधायक और RPF अधिकारी में नोकझोंक का वीडियो वायरल!
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम सुरक्षा रूट के कारण स्टेशन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से लागू था। इसी दौरान, RPF कर्मियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव की एक महिला कार्यकर्ता को स्टेशन के अंदर जाने से रोक दिया।
इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव भड़क उठे और मौके पर मौजूद RPF के कमांडेंट (सीओ) रैंक के अधिकारी से उनकी तीखी बहस शुरू हो गई। वायरल वीडियो में विधायक अधिकारी से बहस करते और उन्हें ड्यूटी से हटाने की मांग पर अड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। माहौल काफी तनावपूर्ण रहा, जिसके आसपास पुलिसकर्मी और विधायक के समर्थक खड़े थे।
RPF कर्मियों का कहना है कि वे केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। वहीं, विधायक का गुस्सा कार्यकर्ताओं को रोके जाने को लेकर था। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गरमागरम बहस जारी रही, जिसे किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
