मध्य प्रदेश में किसान बना लखपति: खेत से मिले पाँच हीरे, कीमत 20 लाख से अधिक"
ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर लगभग छह महीने पहले हीरा उत्खनन का पट्टा लिया था। रोज उम्मीद के साथ मिट्टी खोदने का काम कर रहे थे। जब उम्मीदें टूटने लगी थीं, तभी एक दिन जमीन से ये पाँच हीरे निकले और सबकी किस्मत बदल गई।
निकाले गए पाँच हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से भी अधिक आँकी गई है। इन हीरों का कैरेट वजन 2.29, 1.08, 0.91, 0.77 और 0.74 कैरेट है।
किसान ब्रजेन्द्र कुमार शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे तो बस कोशिश कर रहे थे कि एक छोटा हीरा मिल जाए, लेकिन भगवान ने तो एक साथ पाँच दे दिए।
पन्ना हीरा कार्यालय के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन पाँच हीरों में से 2.29 कैरेट का जो सबसे बड़ा हीरा है, वह बहुत अच्छी उज्ज्वल किस्म का है, जिसकी कीमत लाखों में है। हालांकि, हीरों की सही कीमत उन्हें हीरा नीलामी में रखे जाने के बाद ही पता चलेगी।
पन्ना की धरती लगातार लोगों को लखपति और करोड़पति बना रही है। पिछले एक महीने में 10 कैरेट से ऊपर के हीरे पन्ना हीरा कार्यालय में जमा हुए हैं। इससे अब यह आंकलन लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में जिले के हीरा कारोबार में काफी तेजी आने वाली है।
