पीथमपुर की शिवम इंडस्ट्रीज में भीषण आग: घंटों की जद्दोजहद के बाद काबू, मलबे से दो कंकाल मिलने से सनसनी
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से लगे पीथमपुर की सेक्टर-3 स्थित शिवम इंडस्ट्रीज में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। तेज लपटें और धुएं का गुबार देखते ही देखते पूरे औद्योगिक इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचाई, जबकि आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। आग इतनी तीव्र थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया।
घंटों के भारी प्रयास के बाद आग पर काबू
केमिकल टैंकर से भड़की आग की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा कंपनी परिसर में खड़े एक बड़े केमिकल टैंकर में अचानक आग भड़कने से शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर में मौजूद केमिकल की प्रतिक्रिया तेज होने पर आग ने तेजी से फैलाव पकड़ा और कुछ ही क्षणों में फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। विशेषज्ञ टीम दुर्घटना की वैज्ञानिक जांच कर रही है कि आग किस प्रकार और किस वजह से इतनी भयंकर हुई।
मलबे की तलाशी में सामने आया बड़ा खुलासा
गुरुवार सुबह जब आग पूरी तरह शांत हो गई, तो दमकल कर्मियों और पुलिस ने फैक्ट्री परिसर की बारीकी से तलाशी शुरू की। इसी दौरान आयल टैंकर के नीचे से दो झुलसे हुए कंकाल बरामद हुए। शुरुआती अनुमान है कि ये दोनों फैक्ट्री के कर्मचारी थे, जो आग लगने के दौरान अंदर ही फंस गए और बाहर निकल नहीं पाए। पुलिस ने दोनों कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जांच के बाद ही साफ होगी पूरी सच्चाई
पुलिस अब फैक्ट्री में मौजूद सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारियों की हाजिरी, और घटना स्थल के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि अंदर कितने कर्मचारी काम कर रहे थे और आग लगते समय कौन कहां था। फॉरेंसिक टीम भी फैक्ट्री परिसर में मौके से नमूने इकट्ठा कर रही है ताकि आग लगने की वास्तविक वजह और कंकालों की पहचान जल्द स्पष्ट हो सके। हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
