नोएडा। नोएडा में किराये के मकान में रहने वाले दो लोगों के घरों का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ली है। चोरी की यह घटना थाना सेक्टर-49 व 24 क्षेत्र का है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कुलदीप शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह तथा उनकी पत्नी दोनों नौकरी पर गए थे। जब वे लोग घर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी बिल्डिंग में काम करने वाली एक महिला पर उन्हें शक है कि उसने उक्त घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती सामान और जेवरात चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि जगत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-12 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह और उसकी पत्नी घर का ताला बंद करके बाहर गए थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी आदि चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।