सहारनपुर: देवबंद पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित हिस्ट्रीशीटर को तमंचे सहित किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर तमंचा, कारतूस व बलकटी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना देवबंद प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 7 नवम्बर को संजय पुत्र जगबीरा निवासी ग्राम गुनारसा, थाना देवबंद की तहरीर पर चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वादी की दुकान पर आकर मांस खरीदने को लेकर विवाद करने, विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर देने तथा वादी की दुकान तथा बाईक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रत कर देने की सूचना के सम्बन्ध में थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रणवीर सिंह तथा मलखान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग व गश्त के दौरान मुकदमें में वांछित आरोपी नीटू उर्फ प्रवीण पुत्र जयपाल निवासी मौहल्ला खालापट्टी ग्राम गुनारसा थाना देवबंद को ग्राम गुनारसा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा नाजायज 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक बलकटी बरामद कर ली। श्री शर्मा ने बताया कि दबोचा गया आरोपी थाना देवबन्द का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध अनेक गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
