सहारनपुर के देवबंद में मीट के भाव पर कहासुनी, व्यापारी पर जानलेवा हमला; मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस टीम पर भी किया हमला; 315 बोर का तमंचा और बलकटी बरामद, तीन साथी फरार
यह सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में हुई एक गंभीर घटना है, जिसमें एक मीट व्यापारी पर जानलेवा हमला किया गया और पुलिस पर भी हमला किया गया।
सहारनपुर/देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के रणखंडी गांव के पास मीट के भाव को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद चार युवकों ने मीट व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में व्यापारी संजय (निवासी गुनारसी) बाल-बाल बच गया, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, गुनारसी निवासी संजय की रणखंडी मार्ग पर मीट की दुकान है। 7 नवंबर को रणखंडी गांव के चार युवक उसकी दुकान पर मीट खरीदने पहुंचे। भाव को लेकर उनकी संजय से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर युवकों ने जान से मारने की नीयत से संजय पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली लगने से वह बाल-बाल बच गया। हमलावरों ने उसकी दुकान और बाइक में भी तोड़फोड़ की।
मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
सूचना मिलते ही सीओ देवबंद अभितेष सिंह और कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मीट व्यापारी संजय की तहरीर पर चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (मुकदमा संख्या 344/2025) की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नीटू उर्फ प्रवीण पुत्र जयपाल (निवासी गुनारसा) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी थाना देवबंद का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध अनेक गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम पर भी हमला
पुलिस ने बताया कि जब वे मुख्य आरोपी नीटू उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार करने पहुंचे, तो उसने पुलिस टीम पर भी हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर आरोपी को धर दबोचा।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नीटू उर्फ प्रवीण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बलकटी बरामद की गई है। आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है।
मुख्य आरोपी के साथी नीरज, लविश और पंकज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
