शामली। शहर के मोहल्ला आजाद चौक में नगर पालिका की उदासीनता के चलते नागरिक नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। फैली गंदगी और जलभराव होने से नागरिकों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड रहा है। वैवाहिक सीजन में साफ सफाई न होने से नागरिकों में नगर पालिका के प्रति रोष व्याप्त है।
शहर के मोहल्ला आजाद चौक में नगर पालिका द्वारा मूलभूत सुविधाऐं मुहैया न कराये जाने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सड़कों पर बहता गंदे पानी से संक्रमण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। नागरिकों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से गंदा पानी सडकों पर बह रहा है। नालियों की साफ सफाई न किए जाने से नालियों अटी है और जल निकासी नही हो पा रही है। उन्होने बताया कि जल निगम द्वारा सडकों को खोद दिया गया है, लेकिन सडकों में बने गडढों को नही भरा जा रहा है। जिस कारण भारी परेशानियां हो रही है।
कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नही है। अधिकारियों को शिकायत करते है और वह सुनकर भी अनसुना कर देते है। उन्होने साफ सफाई कराने और जल निकासी की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।