सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की चार साइकिलें व 1350 रुपये की नकदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके उपनिरीक्षक अनिल कुमार, सोहनवीर सिंह तथा विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइकिल चोरी के मुकदमें में वांछित तीन आरोपियों आलिम पुत्र गय्यूर नि0 झिंझौली थाना बेहट, मशरुर पुत्र मतलूब निवासी कमेला कालोनी इब्राहिमाबाद थाना मंडी व रिहान पुत्र इस्लाम निवासी बुढढीमाई चौक के पास स्कूल वाली गली पुरानी मण्डी थाना मण्डी को पुराने गंगोह बस अड्डे की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की चार साइकिले व 1350 रूपये की नगदी बरामद कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।