नाथद्वारा में मुकेश अंबानी की आस्था का बड़ा संकल्प: श्रीनाथजी के दर्शन के बाद 50 करोड़ से बनेगा ‘वरिष्ठ सेवा सदन’
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शुक्रवार शाम राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे और भगवान श्रीनाथजी की भोग आरती झांकी के दर्शन किए। अंबानी ठीक 5:10 बजे हवेली पहुंचे, जहां उन्होंने शांत और भक्ति से भरा समय बिताया। दर्शन के बाद वे मोती महल पहुंचे। यहां मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने उन्हें रजाई व ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया और श्रीनाथजी का प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
मंदिर में आधे घंटे की विशेष चर्चा
वृद्ध वैष्णवों के लिए बड़ा उपहार
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’ बनाने का बड़ा ऐलान किया। इस सेवा सदन में 100 से अधिक कमरों की व्यवस्था होगी, जहां दूर–दराज से आने वाले वृद्ध वैष्णव तीर्थयात्रियों को आरामदायक आवास मिल सकेगा। इसमें 24 घंटे चिकित्सा इकाई, नर्सिंग सुविधा, फिजियोथेरेपी सेंटर, बड़ा सत्संग-प्रवचन सभागार और सात्विक भोजनालय भी शामिल होगा। परियोजना की प्रारंभिक लागत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।
धार्मिक सेवा के साथ-साथ उद्योग जगत में भी बड़े फैसले
हाल ही में रिलायंस की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की थीं। उन्होंने बताया कि जियो का IPO अगले साल जून तक लाया जाएगा। इसके अलावा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस को डायरेक्ट सब्सिडियरी बनाया जाएगा। अंबानी ने यह भी घोषणा की कि AI तकनीक को लेकर मेटा और गूगल जैसे ग्लोबल टेक दिग्गजों के साथ साझेदारी की गई है। साथ ही रिलायंस इंटेलिजेंस नाम की एक नई सब्सिडियरी कंपनी भी लॉन्च की जाएगी।
