"सपा सांसद इकरा हसन का चुनावी दावा: बिहार की जनता बदलेगी सरकार, महागठबंधन लाएगा रोजगार"
पूर्णिया। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को दावा किया है कि जनता बदलाव करने के पक्ष में है और हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। पूर्णिया में आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा सांसद ने कहा कि विकास करने के लिए बिहार की जनता ने लगातार एनडीए को बिहार की सत्ता दी, लेकिन जनता को हर बार धोखा मिला है।
जनता इस बार किसी भी तरह के धोखे में नहीं आएगी और एक ऐसी सरकार का चुनाव करेगी जो प्रदेश में उनके बच्चों को रोजगार सुनिश्चित करे। सपा सांसद ने एनडीए सरकार के 20 साल के शासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार अपने संकल्प पत्र में रोजगार की बात करती है, लेकिन 20 साल में उन्होंने कितना रोजगार दिया? सच्चाई यह है कि आज भी रोजगार ही बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा है। अगर एनडीए सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया होता तो पलायन कर युवाओं को दूसरे प्रदेश में नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ता।
उन्होंने कहा कि आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। अपना घर छोड़ दूसरे प्रदेशों की ओर जाना पड़ रहा है। चुनाव में यह मुद्दा विपक्ष की ओर से जोर-शोर से उठाया जा रहा है। एनडीए ने बिहार को पीछे ले जाने का काम किया है, लेकिन महागठबंधन की मजबूत सरकार बिहार को आगे ले जाने का कार्य करेगी। भाजपा के नेताओं को निशाने पर लेते हुए सपा सांसद ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। बिहार में महागठबंधन की सरकार में सर्व समाज को सम्मान दिलाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हम बिहार में सरकार बनाएंगे। बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद, अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग चुके हैं, जो 11 नवंबर को होगा।
