पीएम की कनपटी पर कट्टा रखकर… कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का विवादित बयान, बिहार चुनाव के बीच सियासत में मचा बवाल
Bihar News: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद विवादित बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पीएम की कनपटी पर कट्टा रखकर खुद को सीएम फेस घोषित करवा लेना चाहिए। इस बयान के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे चुनावी माहौल बिगाड़ने वाला बयान बताया, जबकि कांग्रेस खेड़ा के समर्थन में उतर आई है।
खेड़ा ने उठाए सवाल - ‘होटल की लिफ्ट के कैमरे क्यों ढके जाते हैं?’
खेड़ा बोले - पहले चरण में 72 सीटें हमारी झोली में आएंगी’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में महागठबंधन 121 सीटों में से 72 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन का “स्ट्राइक रेट” पहले से कहीं बेहतर रहेगा। खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में हेरफेर की जा रही है, जिससे विपक्ष को नुकसान हो रहा है।
खेड़ा बोले - ‘पीढ़ियों से वोट डाल रहे लोगों के नाम काटे गए’
खेड़ा ने भारत निर्वाचन आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से पुराने मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए गए हैं। उन्होंने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि “वहीं पैटर्न अब बिहार में भी अपनाया जा रहा है।” कांग्रेस का कहना है कि ये लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।
राज्य में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज, 11 नवंबर को अगला चरण
पहले चरण के मतदान में 65.08 प्रतिशत की रिकॉर्ड वोटिंग हुई, जो बिहार के चुनावी इतिहास का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक हलचल के बीच अब सबकी निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं।
