मुंबई। आरएन कूपर सरकारी अस्पताल में शुक्रवार देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हमला कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद महिला के परिजन बेकाबू हो गए और डॉक्टरों पर हमला कर दिया। हमले में डॉ. आनंदगांवकर के चेहरे पर वार किया गया, जबकि डॉ. करण को आंख, छाती और पेट पर गंभीर चोटें आईं। इंटर्न डॉक्टरों के साथ भी हाथापाई की गई।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना इमरजेंसी वार्ड में हुई और उस दौरान मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भी समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया। प्रशासन ने इस घटना को "चिकित्सकीय स्टाफ पर सुनियोजित हिंसा" बताया है।
जुहू पुलिस ने आरोपी समीर अब्दुल जब्बार शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121(1), 132, 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
