मुजफ्फरनगर में स्कूटी का 20 लाख 74 हजार का चालान, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मानी गलती
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी चौकी पुलिस ने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसने न केवल वाहन स्वामी बल्कि पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने UP12 CA 9880 नंबर की एक स्कूटी पर बिना कागजात, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 20,74,000 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
यह अविश्वसनीय चालान काटते ही पुलिस ने स्कूटी को जब्त (सीज) कर दिया। हालांकि, जैसे ही यह चालान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और यह खबर मुजफ्फरनगर से लेकर दिल्ली तक सनसनी बन गई। चालान काटने वाले दरोगा नवाब सिंह की यह गलती चर्चा का विषय बन गई।
शुरुआत में मंडी कोतवाली पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया के दबाव के चलते उन्हें गलती सुधारने के लिए आनन-फानन में जुटना पड़ा। वायरल हो जाने के बाद, पुलिस ने 20 लाख 74 हजार रुपये के चालान को तुरंत घटाकर कुल 4,000 रुपये कर दिया।
इस मामले पर एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने गलती स्वीकार की और इसके पीछे तकनीकी खराबी का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि चालान में 207 MV Act. लिखा जाना था, जिसके बाद 4,000 रुपये शमन शुल्क लिखा जाना था। लेकिन, त्रुटि के कारण MV Act. लिखा जाना छूट गया और अंक गलती से 2074000 हो गया। फ़िलहाल, स्कूटी को अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है और वह नई मंडी थाने में खड़ी है।
