मुजफ्फरनगर में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का विस्तार, नए सदस्यों का भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (MCDA) ने अपने संगठन को मजबूती देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में, जिला परिषद मार्केट स्थित मैक्स एंटरप्राइजेज पर एसोसिएशन की एक भव्य बैठक आयोजित की गई।
दवा पोर्टल और लाइसेंस रिन्यूवल पर चर्चा
बैठक में दवा व्यापारियों के सामने आ रही प्रमुख समस्याओं, जैसे दवा पोर्टल और गोदाम लाइसेंस के रिन्यूवल में आ रही दिक्कतों पर गहन चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान प्रणाली में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक परेशानियों के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाना आवश्यक है।
ईमानदारी से व्यापार करने की अपील
संगठन ने सभी दवा व्यापारियों से अपील की है कि वे बिना बिल दवा की खरीद और बिक्री न करें। साथ ही, नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी असुविधा से बचा जा सके।
पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि जनवरी माह से सरकार द्वारा नया ड्रग पोर्टल लागू किया जाएगा, जिस पर नारकोटिक दवाओं की खरीद-बिक्री का पूरा विवरण अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अध्यक्ष ने दी अधिकारियों को चेतावनी
जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए संगठन की ओर से एक मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा, "किसी भी ईमानदार दवा व्यापारी का अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक तौर पर परेशान किया गया, तो संगठन मजबूती से उसका विरोध करेगा और व्यापारियों के हितों की रक्षा करेगा।"
सभा का समापन संगठन की मजबूती और सभी दवा व्यापारियों के हितों की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक चेयरमैन प्रमोद मित्तल, डॉ. आर.के. गुप्ता, सुधीर मटरोजा, मनोज गर्ग, सुधीर त्यागी, सतीश तायल, पंकज तनेजा, सचिन त्यागी, दिव्य प्रताप सोलंकी, संदीप कुमार, मुकेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
