मुज़फ्फरनगर: गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं पर फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस ने गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे, जबकि एक व्यक्ति मारपीट में जख्मी हुआ।
सूचना पर पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाकर मामला दर्ज किया। SSP संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बूढ़पुर बॉर्डर के पास शराब ठेके के पास से तीनों आरोपी हर्षित, विकास और राहुल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की कड़ाई से तीनों आरोपी लंगड़ाते हुए नजर आए और माफी मांगते दिखे कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। पुलिस बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
