सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मुकदमें में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली देहात प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 11 अगस्त को वादिया की तहरीर पर आरोपी वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम घानाखण्डी थाना कोतवाली देहात द्वारा अपने मुस्लिम धर्म को छुपाते हुए अपना नाम राजू राठौर बताते हुए वादिया से धोखाधडी कर शादी करने, अश्लील वीडियो दिखाकर आनलाईन पैसे लेने तथा अन्य आरोपी फरमान, सलमान पीरु उर्फ वसीम समस्त निवासी ग्राम घाना खण्डी थाना कोतवाली देहात के खिलाफ वादिया के साथ दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने व अभियुक्त फरमान द्वारा मारपीट करने व धर्म परिवर्तन के लिये मजबूर करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वाछित फरमान, सलमान व पीरु उर्फ वसीम को ग्राम घानाखण्डी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।