मुजफ्फरनगर। मोरना मार्ग पर भोपा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार्तिक गंगा स्नान के दौरान एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। कोहरे की चादर में दृश्यता बहुत कम थी और इसी बीच प्रतिबंधित भैंसा बग्गी की दौड़ ने जोखिम बढ़ा दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बग्गियां बेलगाम होकर सड़क पर दौड़ रही थीं, जबकि सैकड़ों बाइक सवार उनके पीछे हो-हल्ला करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
स्नान मेला लौटते समय एक भैंसा बग्गी ने आगे निकलने की जल्दबाजी में अपनी लेन छोड़ दी, जिससे सामने से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में भैंसा मौके पर ही मौत हो गया, जबकि बग्गी चालक अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकित बरुकी गांव का निवासी है और अपने चचेरे भाई अंकुर के साथ रात को स्नान से लौट रहा था। घायल चालक को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अंकित के पिता जगत सिंह ने भोपा थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि वीडियो और गवाहों के आधार पर जांच चल रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रताल में लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। हालांकि रात के कोहरे और बाइक-बग्गी की लापरवाही ने हादसे का रास्ता साफ कर दिया।