मुज़फ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलमीन के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपा और फेसबुक पर “सनातनी वॉरियर” नामक प्रोफ़ाइल द्वारा हज़रत मोहम्मद साहब और कुरान के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां किए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व लगातार मुज़फ्फरनगर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी टिप्पणियों के ज़रिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और जनपद का शांतिपूर्ण वातावरण खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
मौलाना इमरान क़ासमी ने प्रशासन से आग्रह किया कि सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने वाली हर कोशिश पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रहे।
