IND vs SA: रायपुर ODI में विराट कोहली का तूफानी शतक, लगातार दूसरी सेंचुरी से दहला दक्षिण अफ्रीका, रिकॉर्ड फॉर्म में किंग कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर अपने करियर के सुनहरे दिनों की याद दिला रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली का बल्ला ऐसा चला कि हर कोई देखते रह गया। पहले मैच में शतक लगाने के बाद रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भी विराट ने एक और शानदार शतक ठोककर पूरे स्टेडियम को उत्साह से भर दिया। कोहली की इस पारी ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया और साबित कर दिया कि वह अभी भी दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।
लगातार दूसरा शतक कोहली का बेहतरीन फॉर्म जारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट की बादशाहत और मजबूत हुई
कोहली पहले ही दुनिया में किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। इस शतक के बाद उनका इंटरनेशनल शतकों का आंकड़ा अब 84 पर पहुंच गया है जिसकी बराबरी करना भी आसान नहीं है। सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और कोहली अब तेजी से उस दिशा में आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
2027 वर्ल्ड कप के लिए विराट ने दिखाया दम
भारतीय टीम 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटी है और कोहली की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा positive सिग्नल है। उनका लगातार प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह आने वाले बड़े टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं। रांची और रायपुर दोनों मैचों की पारियों ने पूरी दुनिया को कोहली की काबिलियत फिर से दिखा दी है।
लगातार तीसरे मैच में 50 से ज्यादा रन विराट का consistency कमाल
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन बनाए थे जबकि दूसरे वनडे में शतक के साथ उनका फॉर्म और चमक गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए थे। यह लगातार तीसरा मौका है जब उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए और यह उपलब्धि उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 13वीं बार हासिल की है। इस मामले में वह दुनिया में टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया है जबकि तीसरे पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 10 बार ऐसा किया।
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी
विराट कोहली की शानदार फॉर्म देखकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में नई उम्मीद जाग उठी है। लंबे समय बाद उन्हें लगातार दो मैचों में इतनी शानदार बल्लेबाजी करते देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। रायपुर की पारी ने यह साफ कर दिया कि कोहली अभी भी भारतीय टीम की धड़कन हैं और बड़े मुकाबलों के लिए उनका आत्मविश्वास पहले जैसा ही चमक रहा है।
