नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह ने एक सूचना के आधार पर स्पेक्ट्रम कॉलेज के पीछे कच्चे रास्ता से संदीप पुत्र उपेंद्र, करीम खान उर्फ गुल्ला पुत्र सलीम खान, प्रिंस पुत्र सरवन को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग चोरी की बाइक को एक कबाड़ी को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इनका एक संगठित गिरोह है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।