नोएडा: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एल्युमीनियम केबल चोरी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एल्युमीनियम की कीमती केबल चोरी कर बेचने वाले एक गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में टाटा कम्पनी के साईट पर कार्यरत एक इंजीनियर भी गिरफ्तार है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से साईट इन्जीनियर के साथ मिलकर नये एल्युमीनियम केबल चोरी कर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश 7 बन्डल एल्युमीनियम केबल (कीमत करीब 15 लाख रुपये), एक कैन्टर व एक कार बरामद किया है।
एडीसीपी ने बताया कि रात को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से टाटा कम्पनी के साईट इन्जीनियर के साथ मिलकर नये एल्युमीनियम केबल चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्त शिवम शर्मा पुत्र नवरत्न शर्मा, इरशाद अहमद पुत्र कमाल अहमद, मौ. सिराज पुत्र शाहबुल्ला तथा इजहार उर्फ सोनु पुत्र स्व. मानुल्ला को जीबीयू चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह माल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नोएडा से चोरी करके लाया गया है। जिसमें हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं।
