नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उधार के 10 लाख रुपए मांगने पर आरोपी ने जिला न्यायालय के बाहर उसके तथा बेटी के साथ मारपीट की। आरोपी ने बेटी का कपड़ा भी फाड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने पंकज कुमार नामक व्यक्ति को फैक्ट्री लगाने के लिए 10 लाख रुपए उधार दिया था। पीड़ित के अनुसार पंकज ने वादा किया कि वह जल्द ही उसके पैसे वापस लौटा देगा, लेकिन उसने धोखाधड़ी करके उसकी रकम हड़प ली। पीड़ित के अनुसार उसने कई बार पैसों का तकादा किया तथा रिश्तेदारों के बीच बैठकर पंचायत की, लेकिन पंकज ने पैसे नहीं दिया। उसके बाद वह जिला न्यायालय में मुकदमा कराने के लिए वकील के पास पहुंचा। पीड़ित के अनुसार इसी बीच पंकज भी कोर्ट परिसर में आया तथा कोर्ट से बाहर निकलते समय उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके और बेटी के साथ मारपीट कर जबरन कार में बैठाकर अगवा करने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी बेटी के कपड़े फाड़ दिए। गंदे शब्दों का प्रयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसडीएम कोर्ट दादरी में अधिवक्ता के साथ मारपीट
थाना दादरी में एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पांच लोगों ने उसके चेंबर में आकर उसके साथ मारपीट की और उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। पीड़ित के अनुसार उसने एक आरोपी से 20 लाख रुपए में प्लाट खरीदा था। उसने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पवन नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एसडीएम कोर्ट दादरी में अधिवक्ता के रूप में काम करता है। पीड़ित के अनुसार उसके चेंबर में राजेश नागर और दो-तीन अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर आए। उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी, तथा कहा कि अगर तुमने पैसे वापस मांगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने राजेश नागर से 20 लाख रुपए में प्लाट खरीदा था। उसने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।